राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले के लाडनूं उपखंड में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। जसवंतगढ़ थाना क्षेत्र में पाबोलाव मंदिर के पास मेगा हाईवे पर सुबह करीब 6 बजे रोडवेज बस और बोलेरो गाड़ी आमने-सामने टकरा गईं। हादसे में बोलेरो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डीडवाना डिपो से जयपुर जा रही बस जैसे ही मंदिर के पास पहुंची, सामने से आ रही बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे सभी लोग बुरी तरह दब गए।
पुलिस को सूचना मिलते ही जसवंतगढ़ थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह राठौड़ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। क्रेन और जेसीबी की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। मृतकों के शव लाडनूं के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं, जबकि गंभीर रूप से घायल चारों लोगों को उपचार के लिए सुजानगढ़ अस्पताल रेफर किया गया है।
मृतकों की पहचान शारदा देवी (50), तुलसी देवी (42), लिछमा देवी (70) और बोलेरो चालक ओमसिंह के रूप में हुई है। वहीं घायलों में रूपा (45), भोजराज (17), मुरली (11) और ममता (15) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग चूरू जिले के मोमासर (राजलदेसर) गांव के एक ही परिवार के सदस्य थे और पुष्कर जा रहे थे।
थानाधिकारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में तेज बारिश और सड़क पर फिसलन हादसे की बड़ी वजह मानी जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।