कानपुर: कचहरी के आसपास आज यातायात व्यवस्था में बदलाव, शाम छह बजे तक लागू रहेगी नई व्यवस्था, पार्किंग के वैकल्पिक इंतजाम

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

कानपुर में मंगलवार को लॉयर्स एसोसिएशन चुनाव के चलते कचहरी के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था बदली गई है। पुलिस ने सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक कई मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई है और अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध कराई है।Kanpur News: आज शाम से बंद हो जाएंगे ये रास्ते, यातायात व्यवस्था में हुआ  बड़ा बदलाव, इन मार्गों को किया गया परिवर्तित - Kanpur many routes will be  closed from evening big change in traffic system

कौन-कौन से मार्ग रहेंगे बंद

  • टेफ्को तिराहा और मर्चेंट चैंबर से आने वाले वाहन अब ग्रीनपार्क चौराहे से सीधे डीएवी तिराहा नहीं जा सकेंगे। उन्हें यूनियन बैंक तिराहा होते हुए ग्रीनपार्क स्टेडियम के पीछे वाले मार्ग से होकर जाना होगा।

  • सिलबर्टन तिराहा से आने वाले वाहन एमजी कॉलेज चौराहे से मधुवन तिराहा नहीं जा पाएंगे। ऐसे वाहनों को ग्रीनपार्क चौराहा और यूनियन बैंक तिराहा होकर आगे भेजा जाएगा।

  • फूलबाग चौराहे की ओर से आने वाले वाहन मेघदूत तिराहा से वीआईपी रोड सरसैयाघाट की तरफ नहीं जा पाएंगे। इन वाहनों को परेड चौराहा, मूलगंज और चुन्नीगंज होते हुए रूट डायवर्ट किया जाएगा।

  • बड़ा चौराहा से निकलने वाले वाहन चेतना चौराहा, सरसैयाघाट और वीआईपी रोड की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन्हें मेघदूत व परेड चौराहे के रास्ते भेजा जाएगा।

  • चेतना चौराहे से केवल अधिवक्ताओं के वाहन पुलिस ऑफिस तक जा पाएंगे। आगे मधुवन तिराहे की तरफ उन्हें अनुमति नहीं होगी। अधिवक्ताओं के वाहन तिकोनिया पार्क की तरफ पार्क कराए जाएंगे।

  • म्योरमिल तिराहे से भार्गव चौराहे की ओर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।

पार्किंग के वैकल्पिक इंतजाम

  • जेएनके इंटर कॉलेज (चेतना चौराहा के पास)

  • गैस गोदाम ग्राउंड (लड्डा कोठी के नजदीक)

  • नगर निगम इंटर कॉलेज (एमजी कॉलेज चौराहा के पास)

  • डीएवी कॉलेज ग्राउंड (मधुबन तिराहा के बगल में)

  • मकराबर्टगंज हॉस्पिटल पार्किंग (मर्चेंट चैंबर के सामने)

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई