Sridevi: बोनी कपूर ने दिवंगत पत्नी श्रीदेवी को किया याद, शेयर की एक शानदार तस्वीर; खूबसूरती पर लिखा नोट

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Boney Kapoor: बोनी कपूर ने अपनी दिवंगत पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की एक खूबसूरत पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की है। बोनी ने इस प्यारी तस्वीर के साथ एक प्यारा नोट भी लिखा है।

Sridevi interesting facts: 4 साल की उम्र में श्रीदेवी ने शुरू किया था  एक्टिंग करियर, जानिए दिवंगत अदाकारा के बारे में कुछ रोचक जानकारियां |  sridevi birth ...

विस्तार

बॉलीवुड निर्माता, निर्देशक और एक्टर बोनी कपूर ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर दिवंगत पत्नी और अभिनेत्री श्रीदेवी की बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है। इस शानदार लुक के साथ बोनी ने एक खास नोट श्रीदेवी की खूबसूरती पर लिखा है।

बोनी का पोस्ट
आज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बोनी कपूर ने अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी की एक खास तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में श्रीदेवी काले रंग की सेमी-फॉर्मल ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसकी आस्तीन पर गोल्डन रंग से डिजाइन बनी हुई है। इस तस्वीर में श्रीदेवी बेहद आकर्षक और शानदार लग रही हैं। इस शानदार तस्वीर के साथ बोनी ने कैप्शन में लिखा, “परिष्कार से भरपूर, भारतीय हो या पश्चिमी, वह हर लुक को शानदार तरीके से निभाती थीं।”

पहले भी सोशल मीडिया पर श्रीवेदी को लेकर कर चुके हैं पोस्ट
श्रीदेवी के निधन के बाद बोनी अक्सर उन्हें याद करते रहते हैं और उनकी याद में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। इस महीने की शुरुआत में श्रीदेवी की 62वीं जयंती पर बोनी ने उनकी पुरानी तस्वीरें साझा कीं और लिखा, “आज आप 62 की नहीं, 26 की हैं। जन्मदिन मुबारक हो। हम आज भी आपके हर जन्मदिन को याद करते हैं।”

श्री देवी की अंतिम बिदाई गीत /Late Shri Devi Last Vidai Song - YouTube

बोनी कपूर और श्रीदेवी के बारे में
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोनी और श्रीदेवी ने 1996 में शादी की थी और 1997 में इसकी घोषणा की। उनकी दो बेटियां हैं- जान्हवी कपूर और खुशी कपूर। श्रीदेवी का निधन 2018 में दुबई में हुआ, जहां वह एक पारिवारिक शादी में गई थीं। काम की बात करें तो बोनी कपूर ने हाल ही में फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ से अभिनय की शुरुआत की। बतौर निर्माता उनकी आखिरी फिल्म ‘मैदान’ 2024 में रिलीज हुई थी। अब वह “नो एंट्री 2” पर काम कर रहे हैं, जो उनकी हिट कॉमेडी फिल्म का सीक्वल है।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई