कोसाड आवास की चौथी मंजिल से युवती ने लगाई मौत की छलांग

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

 

अमरोली कोसाड आवास में एक युवती ने मकान की चौथी मंजिल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। पता चला कि मृतका ने मकान बदलने की लेकर अपने परिवार से दुखी होकर यह कदम उठाया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से भावनगर निवासी और वर्तमान में अमरोली क्षेत्र के कोसाड आवास में रहने वाले दिनेश दलोदिया हीरा फैक्ट्री में काम करते थे और अपनी पत्नी, एक बेटे और तीन बेटियों सहित अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। दिनेश. की तीन बेटियों में से 18 वर्षीय रिद्धि ने बिल्डिंग की चौथी मंजिल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। जिससे गंभीर रूप से घायल होने के कारण रिद्धि की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार ने दो दिन पहले छापराभाठा स्थित गुजरात हाउसिंग बोर्ड रिलायंस नगर में नए मकान में शिफ्ट होने का फैसला किया था। हालांकि रिद्धि को कोसाड आवास में ही रहना था। उसे नए मकान में शिफ्ट होना नहीं था। पता चला कि मकान बदलने को लेकर डिप्रेशन में आकर उसने आत्महत्या का कदम उठाया। अमरोली पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई