Gorakhpur Link Expressway: अब दो घंटे में पहुंच जाएंगे आजमगढ़ से गोरखपुर, आज से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Gorakhpur Link Expressway News: 7283.28 करोड़ की लागत से बने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर आज से वाहन फर्राटा भरेंगे। नए एक्सप्रेसवे के चलते अब दो घंटे में आजमगढ़ से गोरखपुर पहुंच जाएंगे।

Gorakhpur Link Expressway will inaugurate by CM Yogi Adityanath in azamgarh

बहुप्रतीक्षित गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण लगभग 7283.28 करोड़ की लागत से पूरा हो गया है। शुक्रवार यानी आज से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर वाहन फर्राटा भरते नजर आएंगे। 91.35 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर को न सिर्फ राजधानी लखनऊ से जोड़ेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ के सलारपुर में इसका लोकार्पण करेंगे।

बल्कि प्रदेश की आधारभूत संरचना में भी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। वहीं गोरखपुर पहुंचने में पांच नहीं महज दो घंटे लगेंगे। आजमगढ़ मुख्यालय से गोरखपुर की दूरी 100 किमी है। वहीं फूलपुर तहसील के चकिया सलारपुर से गोरखपुर की दूरी 160 किमी थी। अब गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में जोड़ दिया गया है तो यह दूरी जहां आजमगढ़ से बढ़ रही है तो वहीं, चकिया सलारपुर से यह दूरी 70 किमी घट गई है।

आजमगढ़ से गोरखपुर की दूरी 100 किमी  
हालांकि आजमगढ़ से करीब 60 किमी दूरी बढ़ी तो जरूर, लेकिन एक्सप्रेस-वे होने के कारण यात्रा सुगम होगी और तेज गति से वाहन चलाते हुए कम समय में गोरखपुर पहुंच सकते हैं। वर्तमान में आजमगढ़ से गोरखपुर की 100 किमी की दूरी पांच घंटे में तय होती थी, लेकिन अब यह डेढ़ से दो घंटे में तय हो सकेगी। वहीं फूलपुर तहसील क्षेत्र से भी इतना ही समय लगेगा। लोकार्पण से लोगों की यात्रा सुगम होगी।

क्या बोले अधिकारी

मुख्यमंत्री गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। प्रशासन व यूपीडा की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। करीब 10 हजार लोग इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। सुरक्षा की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था और फ्री मेडिकल व्यवस्था की गई है। किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं होगी।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई