Sushant Singh Rajput: सुशांत की मौत से पहले का वो आखिरी मैसेज, दोस्त आलोक पांडे ने बताई पूरी कहानी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Sushant Singh Rajput Death Anniversary: फिल्म ‘महेंद्र सिंह धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में चित्तू का किरदार निभाने वाले एक्टर आलाेक पांडे ने हाल ही में अमर उजाला से खास बातचीत की। इस दौरान आलोक ने बताया कि जिस दिन सुशांत के निधन की खबर सामने आई थी उसी दिन आलोक ने एक्टर को मैसेज भी किया था।

alok pandey on friend and actor sushant singh rajput remembers him on death anniversary
सुशांत सिंह राजपूत की पांचवीं पुण्यतिथि के मौके पर जहां देशभर के फैन्स और परिवार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, वहीं उनके करीबी दोस्त और अभिनेता आलोक पांडे ने भी एक भावुक बातचीत में अपने दिल की बात साझा की। अमर उजाला से खास बातचीत में आलोक ने सुशांत से जुड़ी अनकही यादों को शेयर करते हुए बताया कि कैसे इस अभिनेता का जाना आज भी उन्हें अंदर तक झकझोर देता है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई