UP Weather:आज भी सूरज की तपिश से झुलसेगा प्रदेश, रातें भी होंगी गर्म, आठ जिलों का तापमान 45 डिग्री के करीब रहा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Weather Update In UP: सूरज की तपिश प्रदेश को झुलसा रही है। गर्म हवाओं के कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। वहीं, रात में भी राहत नहीं मिलेगी। रातें भी गर्म रहेंगी।

Weather Update Scorching Heat to Continue for Two Days Rain and Strong Winds Expected from June 15

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में गर्म हवा के थपेड़ों के साथ झुलसा देने वाली भीषण गर्मी का कहर जारी है। बृहस्पतिवार को झांसी, आगरा, बांदा समेत 8 जिलों में पारा 45 डिग्री के आसपास रहा। प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, सुल्तानपुर में भी लोग तपिश और गर्म हवा के थपेड़ों से बेहाल रहे। आसमान से बरसती आग से अभी दो दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार 15 जून से पश्चिम व पूरब दोनों संभागों में बूंदाबांदी से राहत मिलने के आसार हैं।

वहीं, मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा समेत 11 जिलों में लू चलने का ऑरेंज अलर्ट और अन्य 14 जिलों में लू के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में रातें भी सामान्य से ज्यादा गर्म रहेंगी। पश्चिमी यूपी में में 14 जून तक प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत की उम्मीद नहीं है। वहीं, पूर्वाचल में शुक्रवार से मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान हैं। शुक्रवार को पूर्वी दक्षिणी यूपी और तराई के 35 जिलों में गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई हैं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में 14 जून तक हीट वेव की परिस्थितियां है। 15 जून से पश्चिम व पूरब में बूंदाबांदी से राहत मिलने के आसार हैं।

गर्मी से पांच और बिजली गिरने से तीन की मौत

(बहराइच/श्रावस्ती/कानपुर/झांसी)। भीषण गर्मी से जूझ रहे तराईवासियों को बृहस्पतिवार को हुई हल्की बारिश से राहत मिली है। आषाढ़ माह के पहले दिन श्रावस्ती के जमुनहा, गिरंट, तुलसीपुर, भंगहा व भिनगा में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। वहीं, बहराइच में शाम चार बजे के बाद तेज हवा व बदली से मौसम सुहाना हो गया। रिसिया विकास खंड में झमाझम बारिश शुरू हो गई। कोतवाली देहात क्षेत्र निवासी राम छवि जायसवाल (50) की बिजली गिरने से मौत हो गई। इसके अलावा बुंदेलखंड के ललितपुर में बिजली गिरने और आंधी के बीच हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, बांदा और चित्रकूट में लू से पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें दो बांदा और तीन चित्रकूट के निवासी हैं।

लखनऊ में लू के थपेड़ों के साथ पारे ने छुआ 44 डिग्री का आंकड़ा, बृहस्पतिवार सबसे गर्म दिन रहा

जेठ के गुजर जाने के बाद अब गर्मी पूरे तेवर में है। आषाढ़ के पहले दिन (प्रतिपदा) बृहस्पतिवार को राजधानी में इस वर्ष पारे ने 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचकर गर्मी का नया रिकॉर्ड बनाया। यह तापमान सामान्य से 4.7 डिग्री ज्यादा था। दिन की गर्मी का असर शाम धूप ढलने के बाद भी बना रहा। अंधेरा होने के बाद भी गर्म हवा के थपेड़े महसूस हुए।

दिन चढ़ने के साथ ही राजधानी में लू के थपेड़े महसूस हुए। गर्मी से बचने के लिए कूलर, पंखे जैसे उपाय फेल हो गए। मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में यह हीटवेव का पहला दिन था। दोपहर बाद लोग सड़कों पर अनावश्यक निकलने से बचते रहे। जिन्हें जरूरी काम से निकलना पड़ा वह भी छांव तलाशते नजर आए।

बृहस्पतिवार को दिन का अधिकतम तापमान दो डिग्गी की उछाल के साथ 44 डिग्री सेल्सियस और रात्त का न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री की बढ़त के साथ 31.2 डिग्री सेल्सयस रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा था।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताविक शुक्रवार को भी लखनऊ में लू जैसे हालात रहेंगे। उन्होंने बताया कि शुष्क मौसम में विकिरणीय ऊष्मन बढ़ने से तापमान और गर्मी बढ़ी है। 14 जून को मौसमी परिस्थितियां बदलेंगी और बादलों की आवाजाही के साथ छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं।

दिल्ली में 44 डिग्री की तपिश

दिल्ली में बृहस्पतिवार को पारा 44.2 डिग्री दर्ज किया गया। हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में तापमान 47.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 6.3 डिग्री ज्यादा है। वहीं, हरियाणा के सिरसा में दिन का तापमान 47.4 डिग्री तक पहुंच गया, जो इस सीजन में अब तक का सर्वाधिक है।

मानसून फिर सक्रिय, कर्नाटक में भारी बारिश के आसार मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून दो सप्ताह ठहरे रहने के बाद फिर सक्रिय हो गया है। कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। 17 जून तक पूरे राज्य में व्यापक वर्षा का अनुमान है। वहीं, केरल में 14 से 16 तक भारी बारिश के आसार को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई