Bareilly News: बरेली में सिपाही मुकेश त्यागी की मौत के मामले में कई तथ्य उलझे हुए हैं। सिपाही की पत्नी और बेटी का कोई सुराग नहीं है। उनका फोन भी बंद है। मृतक के परिजनों ने घटना को लेकर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।

बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ में किराये के मकान में रहने वाली सिपाही मुकेश त्यागी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बुधवार को उसका शव खून में लथपथ मिला। उसके सिर में गंभीर चोट के निशान थे। सूचना पर एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ द्वितीय अजय कुमार ने मौका मुआयना किया। फोरेंसिक यूनिट ने भी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। सिपाही की पत्नी और बेटी लापता हैं। उनका फोन भी बंद आ रहा है। पुलिस उनके बारे में भी पता लगा रही है।
Author: planetnewsindia
8006478914