Vidya Balan: अक्षय खन्ना से डरकर इस एक्टर से मदद मांगने पहुंची थीं विद्या, बोलीं- वो मुझे देखकर आगबबूला हो गए

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Akshay Khanna gets Angry on Vidya Balan: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने हाल ही में बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें अभिनेता अक्षय खन्ना के गुस्से का सामना करना पड़ा था। जानिए क्यों।

Akshaye Khanna was getting angry on vidya balan for rejecting his movie the actress got help from john abraham

जानी-मानी अभिनेत्री विद्या बालन ने सालों पहले की एक घटना को याद किया है, जब वह ‘सलाम-ए-इश्क’ फिल्म की शूटिंग कर रही थी। उस दौरान उन्हें अभिनेता अक्षय खन्ना के गुस्से का सामना करना पड़ा था और एक्ट्रेस उनसे बचने के लिए दूसरे एक्टर से मदद मांगने पहुंचीं। आइए जानते हैं आखिर किस बात पर नाराज हुए अक्षय खन्ना।

फिल्म मना करने पर हुए नाराज
अभिनेत्री विद्या बालन हाल ही में बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकन्स समिट में शामिल हुईं। बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने सालों पहले की एक घटना को याद किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे अक्षय खन्ना के साथ एक फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन किसी कारण से मैं स्क्रिप्ट से जुड़ नहीं पाई। हालांकि, मैंने फोन करके उन्हें यह बात नहीं बताई, मैंने अपने मैनेजर से निर्देशक को यह बात बताने को कहा।’

जब अक्षय खन्ना से बचने के लिए भागीं विद्या बालन
आगे बातचीत में अभिनेत्री ने बताया, ‘इसके बाद सलाम-ए-इश्क के सेट पर मैं अक्षय से मिली और वो मुझपे अपना गुस्सा निकाल रहे थे। उन्होंने कहा ‘तुमने मुझे क्यों नहीं बताया कि तुम फिल्म नहीं करना चाहती थी?’ मैं जॉन अब्राहम के पास गई और कहा, ‘क्या तुम मुझे बचा सकते हो?’ क्योंकि मैं उस समय नई थी, मैं कोई झगड़ा नहीं चाहती थी। मैं किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहती थी या किसी को बुरा महसूस नहीं कराना चाहती थी। लेकिन जाहिर है, वह सिर्फ मेरा मजाक उड़ा रहे थे। मुझे बाद में पता चला।’

विद्या बालन के बारे में
अभिनेत्री विद्या बालन के काम की बात करें तो उन्हें आखिरी बार ‘भूल भुलैया 3’ में देखा गया था, जो पिछले साल रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिनेत्री के अलावा कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई