Thalapathy Vijay Coimbatore Rally: तमिल सुपरस्टार विजय की रैली का एक वीडियो काफी चर्चा में है। इस वीडियो को देखने के बाद अभिनेता के बहुत से फैंस को उनकी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है।

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार और राजनेता विजय की कोयंबटूर में हुई एक रैली की चर्चा खूब हो रही है। दरअसल, शनिवार (26 अप्रैल) हो हुई उनकी इस रैली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा। उस समय विजय अपनी पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के लिए प्रचार कर रहे थे। तभी कुछ प्रशंसक उनकी गाड़ी पर चढ़ गए।
क्या हुआ कोयंबटूर में?
कोयंबटूर में विजय की विशाल रैली के दौरान हजारों प्रशंसक सड़कों पर उमड़ पड़े। इस दौरान विजय अपनी गाड़ी की सनरूफ से बाहर निकलकर भीड़ का अभिवादन कर रहे थे। तभी एक प्रशंसक पेड़ पर चढ़ा और अचानक विजय की गाड़ी की छत पर कूद गया। विजय इस घटना से थोड़ा हैरान दिखे, लेकिन उन्होंने तुरंत संयम बरता और उस प्रशंसक के गले में पार्टी का स्कार्फ डालकर उसे सुरक्षित उतरने को कहा। हालांकि, कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। जब विजय और उनके सुरक्षाकर्मी इस प्रशंसक को संभाल रहे थे, तभी एक और प्रशंसक गाड़ी पर चढ़ गया। उसने विजय के गले में स्कार्फ डाला और भीड़ की ओर हाथ हिलाया। इस दौरान भीड़ बेकाबू हो चुकी थी। विजय के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों प्रशंसकों को गाड़ी से उतारा। वहीं, विजय भी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गाड़ी के अंदर चले गए।
सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने विजय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रशंसकों ने आसानी से सुरक्षा घेरा तोड़ दिया। सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस घटना को मजेदार बता रहे हैं तो कुछ ने विजय की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। एक यूजर ने लिखा, “विजय की लोकप्रियता गजब है, लेकिन उनकी सुरक्षा को और मजबूत करना होगा।”
2026 चुनाव की तैयारी में विजय50 वर्षीय विजय ने इस साल फरवरी में अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की शुरुआत की थी। वह 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबक विजय किसी भी पार्टी, खासकर एआईएडीएमके के साथ गठबंधन नहीं करेंगे और स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगे। उनकी पार्टी का लक्ष्य भ्रष्टाचार और विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ एक नया विकल्प देना है।
planet news india
Author: planetnewsindia
8006478914