Chahat Pandey: कौन हैं चाहत पांडे जिनके घर पुलिस ने की कुर्की, ‘आप’ से चुनाव लड़ीं: बिग बॉस में भी दिख चुकीं

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Chahat Pandey: चाहत पांडे के घर पुलिस ने कुर्की क्यों की, किस मामले में पुलिस उनके घर पहुंची, कोर्ट ने क्या आदेश दिया और बिग बॉस में वो कब नजर आई…आइये जानते हैं सब कुछ।

Who is Chahat Pandey Actress Facing Police Action AAP Candidate and Ex-Bigg Boss Contestant

टीवी कलाकार चाहत पांडे के घर शनिवार शाम को अचानक पुलिस आ धमकी और उनकी मां की घरेलू सामग्री को कुर्क कर लिया। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि लोन न चुकाने पर न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।
Who is Chahat Pandey Actress Facing Police Action AAP Candidate and Ex-Bigg Boss Contestant
क्या है मामला?
दरअसल, मामला छह साल पुराना है। चाहत की मां ने एक कार के लिए दो लाख 40 हजार रुपए का लोन लिया था। उनकी मां ने अभी तक उस लोन की राशि नहीं चुकाई, जिसके बाद ये मामला कोर्ट में चला गया। कोर्ट में इस केस की सुनवाई हुई। जिसके बाद आदेश दिया गया कि चाहत की मां की घरेलू सामग्री को कुर्क किया जाए। इसी सिलसिले में शनिवार को पुलिस उनके घर पहुंची और फर्नीचर सहित अन्य सामग्री कुर्क कर ले गई।

Who is Chahat Pandey Actress Facing Police Action AAP Candidate and Ex-Bigg Boss Contestant
क्या बोले फाइनेंस कंपनी के वकील
पूरे मामले को लेकर फाइनेंस कंपनी की ओर से अधिवक्ता अजय पटेल ने बताया कि चाहत पांडेय की मां भावना पांडेय द्वारा वर्ष 2019 में चार पहिया वाहन के लिए दो लाख 40 हजार रुपए का लोन लिया गया था। ब्याज सहित यह राशि 4 लाख 62 हजार रुपए पहुंच गई थी, लेकिन उनके द्वारा यह राशि जमा नहीं कराई गई थी। जिस पर कंपनी द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में याचिका लगाई गई। न्यायालय द्वारा पेशी के बाद पूरी राशि देने का आदेश पारित किया। इसके बावजूद भी भावना पांडेय द्वारा राशि जमा नहीं की गई। जिस पर न्यायालय द्वारा कुर्की वारंट जारी किया गया।

Who is Chahat Pandey Actress Facing Police Action AAP Candidate and Ex-Bigg Boss Contestant
पहले भी दो बार टीम गई थी कुर्की करने
वकील ने बताया कि इससे पहले भी टीम दो बार कुर्की करने पहुंची थी, लेकिन टीम को वापस लौटना पड़ा। जिसके बाद न्यायालय द्वारा पुलिस बल के माध्यम से कुर्की कराने का आदेश दिया गया। जिस पर शनिवार को पुलिस टीम कुर्की करने आई है।

Who is Chahat Pandey Actress Facing Police Action AAP Candidate and Ex-Bigg Boss Contestant
कौन हैं चाहत पांडे?
चाहत पांडे टीवी इंडस्ट्री की एक जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस हैं। जिन्होंने साल 2016 में टीवी शो ‘पवित्र बंधन’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई फेमस टीवी शोज में काम किया। जिनमें ‘नथ जेवर या जंजीर’, ‘हमारी बहू सिल्क’, ‘नागिन 2’, और ‘तेनाली राम’ जैसे शो शामिल हैं। चाहत अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं और उनके फैंस उनको खूब पसंद करते हैं।

Who is Chahat Pandey Actress Facing Police Action AAP Candidate and Ex-Bigg Boss Contestant
2023 में दमोह से चुनाव लड़ीं
हालांकि, टीवी के साथ-साथ उन्होंने राजनीति की दुनिया में अपनी पहचान बनाने की कोशिश की। लेकिन ऐसा हो न सका। उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होकर राजनीति में कदम रखा और 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में दमोह विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा, लेकिन वे जीत हासिल नहीं कर पाईं।

बिग बॉस में कब नजर आईं थीं
चाहत पांडे बिग बॉस के सीजन 18 में नजर आईं थीं। जहां उन्होंने 14 हफ्ते का समय बिग बॉस के घर में गुजारा था। इस शो में उनके रजत दलाल से लेकर अविनाश मिश्रा तक ज्यादातर सदस्यों के साथ झगड़े भी देखने को मिले थे

planet news india
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई