UP: गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी पर उतरेंगे लड़ाकू विमान, निरीक्षण करने पहुंची सीएम योगी आदित्यनाथ

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे का निर्माण हर हाल में नवंबर तक पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमान उतारे जाने की तैयारियों की भी समीक्षा की। यह पहली बार होगा जब किसी एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमान नाइट लैंडिंग करेंगे।

CM Yogi Adityanath reached Shahjahanpur to inspect the runway on Ganga Expressway

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नवंबर तक हर हाल में गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा कर लिया जाए। वह दो और तीन मई को हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमान उतारे जाने की तैयारियों की समीक्षा के लिए यहां पहुंचे थे। पहली बार किसी एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों की नाइट लैंडिंग होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर जलालाबाद से गुजरे गंगा एक्सप्रेस-वे पर बने हेलिपैड पर सुबह 11.56 बजे उतरा। उन्होंने कार में बैठकर करीब पांच सौ मीटर तक हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। इसके बाद वह सेफ रूम में चले गए। यहां पर प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा यूपीडा व गंगा एक्सप्रेस-वे की निर्माणदायी कंपनी के प्रतिनिधियों से निर्माण की प्रगति जानी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे का निर्माण हर हाल में नवंबर तक पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमान उतारे जाने की तैयारियों की भी समीक्षा की।

उन्होंने संबंधित कार्य जल्द पूरे किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा संबंधी उपायों के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री 12:30 बजे हेलिकॉप्टर में बैठकर हापुड़ के लिए उड़ गए। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। एक्सप्रेस वे पर साढ़े तीन किलोमीटर की हवाई पट्टी बनाई गई है। यह पहली बार होगा जब किसी एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमान नाइट लैंडिंग करेंगे। इस संबंध में सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। दो मई की रात को लड़ाकू विमान उतरेंगे। तीन मई को दिन में लैंडिंग का कार्यक्रम होगा। इसके लिए वायु सेना के अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। हवाई पट्टी के आसपास पांच किलोमीटर के क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। जानवरों को रोकने के लिए लोहे की बाड़ लगाई गई है।

planet news india
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई