पक्के मकान की आशा पूरी होगी, और ओडिशा विकसित होगा!

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

माननीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री श्री डॉक्टर कृष्ण चंद्र महापात्र जी,भुवनेश्वर की मेयर , विधायक सुसान्त राउत जी और भुवनेश्वर मध्य विधायक अनंत नारायण जेना जी कार्यक्रम मे सामिल हुए ।

भुवनेश्वर महानगर निगम की ओर से भुवनेश्वर के भुवनेश्वर उत्तर क्षेत्र में मंडप बस्ती आवास परियोजना के लाभार्थियों को मकान आवंटित किए। 13 दिव्यांग भाई-बहनों सहित कुल 162 लाभार्थियों को मकान प्रदान किए गए।

मंत्री जी ने कहा की भाजपा की सरकार ने समाज के हर वर्ग के लोगों को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए अपने प्रयास जारी रखे हैं। माननीय मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2036 तक समृद्ध ओडिशा और 2047 तक विकसित ओडिशा बनाना है।

मनोज कुमार त्रिपाठी
स्टेट हेड, ओडिशा
प्लानेट न्यूज़ इंडिया

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई