दो बाइक आपस में टकराई पांच घायल

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

सासनी- इगलास रोड पर आमने-सामने से दो बाइकें टकरा गई। जिसमें पांच लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण एक को अलीगढ मेडिकल और एक अन्य को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
रविवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव ऊसवा निवासी कन्हैया अपने मित्रगण विवेक और अकिंत के साथ बाइक द्वारा अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह इगलास रोड पहुंचे वैसे ही सामने से बाइक पर सवार होकर आ रहे लढ़ौटा निवासी भूपेन्द्र और ललित की बाइक से कन्हैया की बाइक टकरा गई। आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइकों पर सवार पांच लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद राहगीरों और खेतों में काम कर रहे किसानों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। उधर सूचना मिलने पर घायलों के परिजन भी सीएचसी पहुंच गये। सीएचसी से चिकित्सकों ने अंकित की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जब कि ललित और भूपेंद्र को हाथरस जिला अस्पताल भेजा गया। विवेक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया। समाचार लिखे जाने तक घटना की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
वहीं दूसरी ओर बिजलीघर निवासी विष्णु वाष्र्णेय पुत्र जय नारायण वाष्र्णेय कोतवाली चैराहे पर कोतवाली के सामने मिष्ठान आदि की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बताते हैं कि वह अपनी दुकान से घर की ओर जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह बाइक लेकर न्यू सब्जी मंडी परिसर के निकट से न्यू बिजलीघर कालोनी के लिए मुडा तो पीछे से आ रही अज्ञात बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह सडक पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ऐंबुलेंस के जरिए घायल को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे अलीगढ रेफर कर दिया। उधर मौका पाकर बाइक सवार भाग गया। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। वहीं घायल विष्णु का उपचार अलीगढ मेडिकल में चल रहा है, हालत नाजुक बनी हुई है।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई