Telangana tunnel: सुरंग में फंसे सात लोगों को ढूंढने की कोशिशें जारी, रोबोट्स की मदद से हटाई जा रही मिट्टी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

सुरंग में फंसे आठ लोगों में से एक का शव बरामद हो चुका है। बाकी बचे सात लोगों की तलाश जारी है।

telangana tunnel collapse Search operation underway to locate seven missing persons

तेलंगाना के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर (एसएलबीसी) के एक हिस्से के ढहने से उसमें फंसे लोगों को ढूंढने की कोशिशें जारी है। बचाव अभियान में तेजी आई है और रविवार को कुछ और टीमें और उपकरण भी सुरंग के अंदर भेजे गए हैं। सुरंग से मिट्टी हटाने के लिए एक हाइड्रोलिक संचालित रोबोट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। बता दें कि सुरंग में फंसे आठ लोगों में से एक का शव बरामद हो चुका है। बाकी बचे सात लोगों की तलाश जारी है।

बचाव अभियान में रोबोट्स के साथ ही 30 एचपी क्षमता वाले वैक्यूम पंप और वैक्यूम टैंक मशीन जैसे उपकरणों का भी उपयोग किया जा रहा है। इससे सुरंग के अंदर मिट्टी और अन्य मलबे को तेजी से हटाने में मदद मिल रही है। जिससे तलाशी अभियान में तेजी आई है। सेना के साथ ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, मानव अवशेष खोजी कुत्ते (एचआरडीडी), सरकारी खनन कंपनी, हैदराबाद स्थित रोबोटिक्स कंपनी और अन्य एजेंसियों की टीमें इस अभियान में शामिल हैं।

PLANET NEWS INDIA 
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई