Rajpal Yadav: कभी बने गैंगस्टर, कभी हॉरर में जमाया रंग, कॉमेडी से हटकर किरदारों में छा गए राजपाल यादव

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Rajpal Yadav Birthday: आज अभिनेता राजपाल यादव का जन्मदिन (16 मार्च 1971) है। वह अपनी कमाल की कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन वह एक ऐसे कलाकार हैं, जो हर तरह के किरदार में रंग जमाना जानते हैं। राजपाल यादव के जन्मदिन के मौके पर जानिए अभिनेता ने किन फिल्मों में कॉमेडी से हटकर किरदार किए हैं।

Rajpal Yadav Birthday Actor Play Different Role In Bollywood Film Like Darna Mana Hai Ardh Jungle

राजपाल यादव का नाम सुनते ही दर्शकों के मन में उनकी हास्य कलाकार की छवि उभरने लगती है। लेकिन कॉमेडी से हटकर भी राजपाल यादव ने कई किरदार किए हैं। वह कभी गैंगस्टर बने, कभी उन्होंने हॉरर फिल्म में दर्शकों को डराया। जानिए, राजपाल यादव की ऐसी ही कुछ फिल्मों और उनके लीक से हटकर किरदारों के बारे में।

साल 2007 में अजीज खान निर्देशित फिल्म ‘अंडर ट्रायल’ में राजपाल यादव ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया, जिस पर अपनी ही बेटियों के रेप का आरोप है। ये आरोप पूरी तरह से झूठे होते हैं। फिल्म में राजपाल यादव का अभिनय कमाल का रहा। कोर्ट सीन्स में जिस तरह वह संवाद बोलते हैं, वह दर्शकों को प्रभावित कर देता है। इस फिल्म में राजपाल यादव के अभिनय को समीक्षकों ने भी सराहा था। 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई