Kannappa: रिलीज से पहले कन्नप्पा के जन्मस्थान पर पहुंचे विष्णु मांचू, शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Kannappa: विष्णु मांचू ने अपनी आगामी फिल्म ‘कन्नप्पा’ की रिलीज से पहले कन्नप्पा के जन्मस्थान पर आकर शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। फिल्म में वह मुख्य भूमिका में हैं।

Vishnu Manchu Visits Kannappa Birthplace Offers Prayers at Shiva Temple Ahead of Film Release
विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस भव्य पौराणिक फिल्म है का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है। यह कहानी भगवान शिव के परम भक्त कन्नप्पा की है, जिन्होंने अपनी आंखें तक बलिदान कर दी थीं।

कन्नप्पा के जन्मस्थान पर पहुंचे विष्णु मांचू 

फिल्म में प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल जैसे बड़े सितारे खास भूमिकाओं में दिखेंगे। हाल ही में विष्णु मांचू कन्नप्पा के जन्मस्थान उटुकुर गांव गए और वहां के शिव मंदिर में पूजा की। 123तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने मंदिर को नया रूप देने का वादा भी किया।

Vishnu Manchu Visits Kannappa Birthplace Offers Prayers at Shiva Temple Ahead of Film Release
फिल्म में कौन-कौन?

‘कन्नप्पा’ में विष्णु मांचू मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में प्रभास रुद्र नाम के एक ऋषि का किरदार निभाएंगे। वहीं, अक्षय कुमार पर्दे पर भगवान शिव बनकर तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करेंगे। फिल्म में काजल अग्रवाल देवी पार्वती की भूमिका में हैं।
Vishnu Manchu Visits Kannappa Birthplace Offers Prayers at Shiva Temple Ahead of Film Release

सितारों के होंगे अहम रोल

हाल ही में विष्णु मांचू ने साफ किया कि प्रभास, मोहनलाल और अक्षय जैसे सितारे फिल्म में सिर्फ मेहमान भूमिका के लिए नहीं हैं। उनके किरदार कहानी में गहरा असर छोड़ेंगे और दर्शकों को याद रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया गया है कि इन सितारों की मौजूदगी पूरे फिल्म में महसूस हो।
Vishnu Manchu Visits Kannappa Birthplace Offers Prayers at Shiva Temple Ahead of Film Release

कब रिलीज होगी फिल्म?

‘कन्नप्पा’ की शूटिंग 25 सितंबर, 2023 को न्यूजीलैंड में शुरू हुई थी। फिल्म 25 अप्रैल, 2025 से बड़े पर्दे पर प्रदर्शित होगी। यह एक पैन इंडिया फिल्म है। इसे तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का संगीत स्टेफन देवासी ने तैयार किया है। वहीं, एक्शन सीन केचा ने डिजाइन किए हैं। फिल्म के लिए डांस  प्रभु देवा, गणेश और बृंदा ने कोरियोग्राफ किए हैं।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई