
अहमदाबाद: गुजरात में होली के मौके पर कानून-व्यवस्था को लेकर जारी किए रेड अलर्ट के बाद भी अहमदाबाद में गुंडागर्दी, वडोदरा में हिट एंड रन और सूरत में 6 साल की बच्ची से रेप के बाद डीजीपी विकास सहाय ने मोर्चा संभाल है। डीजीपी विकास सहाया ने अगले 100 घंटे में राज्य के सभी बड़े शहरों के सीपी और जिला पुलिस अधीक्षकों को गुंडों (असामाजिक तत्वों) की सूची बनाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस को जीरो टॉलरेंस के साथ अपराध नियंत्रण के निर्देश दिए हैं। डीजीपी के ऑर्डर के बाद पूरे राज्य में पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। अहमदाबाद में खुलेआम गुंडागर्दी पर कांग्रेस ने सीधे सीएम भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष संघवी के साथ पीएम मोदी को मॉडल पर सवाल उठाए थे।
Author: planetnewsindia
8006478914