ज्वाला मुखी बने मंग्लामुखियों के खिलाफ चेयरमैन ने एसपी से की शिकायत

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

कस्बा में दो दिन पूर्व मंग्लामुखी होली का नेग मांगते वक्त जब ज्वाला मुखी बन गये तो उन्होंने दूसरे गुट के मंग्लामुखी को मुहल्ला बजरिया में एक दुकान से नेग मांगते वक्त पकड लिया और जमकर उसकी पिटाई लगा दी। जिसमें मंग्लामुखी घायल हो गया। घायल मंग्लामुखी की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल का उपचार आगरा के एक अस्पताल में चल रहा है। वहीं मंग्लामुखियों के खिलाफ चेयरमैन राजीव वाष्र्णेय ने पुलिस कप्तान चिरंजीव नाथ सिंन्हा से शिकायत की है।
बुधवार को एसपी से शिकायत करते हुए चेयरमैन ने कहा है कि कस्बा सासनी के मुहल्ला बजरिया, में होली के त्यौहार को लेकर मंग्लामुखी त्यौहार का इनाम मांग रहे थे तभी मंग्लामुखियों के दो गुट आपस में भिड गये। कस्बा बजरिया मुहल्ला के आवासीय घरों की महिला पुरूषों एवं बच्चो के सामने ही सड़क बाजार में पूरी तरह निवस्त्र होकर तांडव करने लगे। वहाँ पर बजरिया के सामाजिक लोंगों में मंग्लामुखियों के इस घृणित कृत्य को लेकर भारी रोष व्याप्त है। यह एक घोर निन्दनीय और असामाजिक घटना है, मंग्लामुखियों के ंइस घृणित कृत्य की लोगों द्वारा वीडियों भी बनायी गयी। जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। चेयरमैन ने शिकायत में कहा है कि आगामी होली के त्यौहार के पर कोई अनहोनी होने की आंशका से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। ऐसी स्थिति में उक्त मंग्लामुखियों को नजरबन्द कर दिया जाना अति आवश्यक है साथ ही इनको शहर से बाहर करना भी बहुत जरूरी है। अन्यथा ये मंग्लामुखी आपस में ऐसे कृत्य पुनः दोहरा सकते है। कुछ माह पूर्व भी यह गुट आपस में भिड़ गये थे। तब भी मंग्लामुखियों ने इसी प्रकार कृत्य किया था। चेयरमैन ने एसपी से मंग्लामुखियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई