पंजाब में नशा तस्कर नशे की सप्लाई के लिए नए-नए जुगाड़ अपना रहे हैं। पुलिस ने ऐसे ही चार तस्करों को गिरफ्तार किया है जो बॉर्डर पार से किश्ती से नशे की खेप लाते थे।

पंजाब में नशे के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत अमृतसर जिला शहरी पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों से पुलिस ने चार किलो हेरोइन की खेप बरामद की है। इसके साथ ही 20 हजार रुपये की ड्रग मनी और तीन मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों में तरसेम सिंह उर्फ सेमा, अमृत सिंह अभी निवासी जलालाबाद, रमनजीत सिंह निवासी तरनतारन और चौथा आरोपी नाबालिग है।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पकड़े गए तीनों आरोपी तस्कर फिरोजपुर सेक्टर की ओर से पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये हेरोइन की खेप मंगवाते थे। इनमें नाबालिग आरोपी किश्ती चलाने का काम करता है और अन्य तीनों आरोपियों की ओर से उसका लगातार प्रयोग किया जा रहा था।
नाबालिग रिसीव करता था नशे की खेप
पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये हेरोइन की खेप सतलुज दरिया के आसपास ही बॉर्डर के साथ लगते किसी गांव के खेतों में गिरा दी जाती थी। इसके बाद नाबालिग आरोपी अपनी किश्ती लेकर सतलुज दरिया में जाता है और उस खेप को रिसीव करता और किश्ती में रखकर ले आता था। इसके बाद अन्य तीनों आरोपी इसे सप्लाई करने के काम करते थे।
बाइक पर सप्लाई देने आए थे आरोपी
सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि आरोपी सोमवार को हेरोइन की खेप अमृतसर में डिलीवर करने के लिए आए हैं। आरोपी मोटरसाइकिलों पर सवार थे। नाकाबंदी कर इन्हें पकड़ा गया और मौके पर ही हेरोइन की खेप और ड्रग मनी बरामद की गई।
किश्ती में नशे की सप्लाई का पहला मामला
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अभी तक अमृतसर सेक्टर की तरफ से ज्यादातर खेप भेजी जा रही थी। लेकिन अब पाकिस्तानी तस्कर फिरोजपुर बॉर्डर की तरफ से भी सक्रिय हो गए हैं। वहीं किश्ती में खेप लाना और ले जाने का मामला भी पहली बार सामने आया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है। ताकि और भी रिकवरी हो सके
Author: planetnewsindia
8006478914