MEA: जयशंकर ने ब्रिटेन-आयरलैंड यात्रा के अंतिम दिन देखा फुटबॉल मैच; दौरे से साझेदारी को मिलेगी नई गति

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

ब्रिटेन यात्रा के दौरान जयशंकर ने बेलफास्ट व मैनचेस्टर में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया। विदेश मंत्रालय ने कहा, इस यात्रा ने भारत व ब्रिटेन के बीच मजबूत संबंधों की पुष्टि की, जिससे भारत-ब्रिटेन की व्यापक रणनीतिक साझेदारी में नई गति आई।

External Affairs Minister S Jaishankar watched football match on last day of his UK-Ireland visit

विदेश मंत्री एस. जयशंकर के ब्रिटेन दौरे से दोनों देशों की साझेदारी को नई गति मिलने की उम्मीद है। उनकी यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों की पुष्टि हुई तथा व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई गति देने की दिशा में काम हुआ।

विदेश मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार, जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी की मेजबानी में टोटेनहम हॉटस्पर स्टेडियम के दौरे के साथ अपनी यात्रा का समापन किया। ब्रिटेन व आयरलैंड के लगभग एक हफ्ते के दौरे के अंतिम दिन रविवार को विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, गुड मैच इन ग्रेट कंपनी (शानदार लोगों के साथ अच्छा मैच देखा)। वह स्टेडियम में टोटेनहम बनाम बोर्नमाउथ फुटबॉल मुकाबले के लिए लैमी के साथ स्टेडियम गए थे। बयान में विदेश मंत्रालय ने जयशंकर की कई उच्च-स्तरीय बैठकों का संक्षिप्त ब्योरा दिया है, जिसमें चेवनिंग हाउस में लैमी के साथ व्यापक वार्ता, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, उप प्रधानमंत्री एंजेला रेनर, व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स व गृह मंत्री यवेट कूपर के साथ चर्चा शामिल हैं।

ब्रिटेन यात्रा के दौरान जयशंकर ने बेलफास्ट व मैनचेस्टर में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया। विदेश मंत्रालय ने कहा, इस यात्रा ने भारत व ब्रिटेन के बीच मजबूत संबंधों की पुष्टि की, जिससे भारत-ब्रिटेन की व्यापक रणनीतिक साझेदारी में नई गति आई। इस यात्रा ने उभरते वैश्विक परिदृश्य में राजनीतिक, आर्थिक व दोनों देशों की जनता के बीच सहयोग को मजबूत करने के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता को मजबूत किया।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई