Delhi Fire: आनंद विहार की झुग्गी में बीती रात लगी भीषण आग, तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

दिल्ली में दर्दनाक हादसा सामने आया है। आनंद विहार की झुग्गी में आग लग गई है। जिसकी वजह से तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। हादसा देर रात सवा 2 बजे हुआ। दमकल विभाग ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।

Fire breaks out in a slum in Delhi Anand Vihar

आनंद विहार के कड़कड़डूमा कोर्ट के पास सोमवार देर रात एक झुग्गी में आग लग गई। आग में झुलस कर तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।

तलाशी के दौरान झुग्गी से दमकल कर्मियों को तीन शव झुलसी अवस्था में मिले। पुलिस ने शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान जग्गी (34), श्याम सिंह (36) और जितेन्द्र (35) के रूप में हुई है। तीनों ओरैया के रहने वाले थे

।दमकल विभाग के मुताबिक, सोमवार देर रात करीब 2.22 बजे कड़कड़डूमा कोर्ट स्थित एजीसीआर एंक्लेव की झुग्गी में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की दो गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पाया। फिलहाल, पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

वहीं दूसरी तरफ खबर है कि तीस हजारी कोर्ट के लॉकअप में एक कैदी की संदिग्ध मौत हो गई है। कैदी मंडोली जेल में था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई