हाईवे पर सेंट्रो कार गश्त कर रही पुलिस जीप से टकरा गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं पुलिस सिपाही और हाेमगार्ड सहित छह लोग घायल हुए हैं।

एटा के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह पुलिस की जीप से एक कार की टक्कर हो गई। गाजियाबाद निवासी एक महिला की मौत हो गई। जबकि एक सिपाही, होमगार्ड सहित 6 लोग घायल हुए हैं। सभी को गंभीर हालत में रेफर किया गया है
लोनी, गाजियाबाद निवासी नसीम ने मेडिकल कॉलेज में बताया कि भाभी सलमा (45), पुत्रवधू रूबी, नातिन इबरा और पुत्र नौशाद के साथ उनकी पुत्री शमा शनिवार को कार से कन्नौज आए थे। वहां बहन कुरैशी बेगम की मृत्यु हो गई थी।
इनके अंतिम संस्कार के बाद रविवार सुबह लोनी वापस आने के लिए सभी लोग वहां से निकले। कोतवाली देहात क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर गांव रारपट्टी के पास उल्टी दिशा में पुलिस की गाड़ी सामने से आ गई और दोनों वाहन बेकाबू होकर टकरा गए।
इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी लोगों को काफी चोटें आईं। एंबुलेंस के जरिए सभी को मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां चिकित्सक ने सलमा को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य चारों परिजन की गंभीर हालत देखते हुए रेफर कर दिया।
इनके अलावा पुलिस जीप में सवार आरक्षी रामू और होमगार्ड जवान यतेंद्र भी घायल हुए हैं। इनको भी मेडिकल कॉलेज से आगरा रेफर किया गया है। क्षेत्राधिकारी सदर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस वाहन गश्त पर था। हादसे में एक की मौत हुई है और छह लोग घायल हुए हैं। मृतका के शव काे पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है। दुर्घटना की वजह जानने के लिए मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
Author: planetnewsindia
8006478914