सुरक्षा खतरे के चलते न्यूयॉर्क जाने वाला एयर इंडिया का विमान मुंबई लौटा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

एयर इंडिया ने कहा कि विमान की वर्तमान में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अनिवार्य जांच की जा रही है और कंपनी अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है।

An Air India plane (Representational photo)

मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई119 को सोमवार को उड़ान के दौरान संभावित सुरक्षा खतरे का पता चलने के बाद वापस लौटना पड़ा।

आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 10:25 बजे सुरक्षित रूप से उतरा। एयर इंडिया ने कहा कि विमान वर्तमान में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अनिवार्य जांच से गुजर रहा है, और एयरलाइन अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है।

PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई