किसान का कहना है कि लेखपाल ने कब्जा हटवाने की एवज में 40 हजार रुपये लिए, लेकिन उसके बाद लेखपाल का स्थानांतरण दूसरे हलके में हो गया।

अतरौली तहसील के गांव गंगावास में कार्यरत रहे एक लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें खेतों की पैमाइश के नाम पर एक किसान से 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लेते हुए लेखपाल दिखाई दे रहा है।
किसान विपिन कुमार के अनुसार उनके फूफा मुकट सिंह ने नोएडा निवासी सतवीर से करीब 10 बीघा खेत खरीदे थे। दाखिल खारिज के बावजूद कुछ लोग खेत से कब्जा नहीं छोड़ रहे। इस पर लेखपाल ने कब्जा हटवाने की एवज में 40 हजार रुपये लिए, लेकिन उसके बाद लेखपाल का स्थानांतरण दूसरे हलके में हो गया।
अब लेखपाल रुपये नहीं लौटा रहा। ज्यादा कहने पर फटकार कर भगा दिया। इस पर विपिन कुमार ने लेखपाल का रुपये लेते हुए बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
PLANET NEWS INDIA
Author: planetnewsindia
8006478914