नीमा के जिलाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में पूर्णनानंद आरोग्यशाला पर नीमा के राष्ट्रीय एवम प्रदेश महासचिव स्व डॉ यू एस पांडेय जी के आकस्मिक निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया।
रविवार को आहूत शोकसभा में दिवंगत पांडेय को वक्ताओं ने चिकित्सा जगत में अपूर्णनीय क्षति बताया। नीमा ( नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल असोसिएशन ) जिला महासचिव डॉ लोकेश शर्मा ने कहा कि पांडेय सर नीमा के सच्चे सिपाही और चाणक्य थे। जो अपने जीवन पर्यंत आईएसएम चिकित्सकों के हित के लिए कार्य करते रहे। वे हमेशा से इंटीग्रेटेड मेडिसिन के पक्षधर रहे। उनके आकस्मिक निधन से सम्पूर्ण आइएसएम चिकित्सकों को गहरी एवम अपूर्तनीय क्षति हुई है। डॉ सौरभ उपाध्याय ने कहा कि दिवंगत पांडेय जी चिकित्सकों के आदरणीय एवं प्रेरणा स्रोत थे। श्रद्धांजलि सभा में मौजूद चिकित्सकों ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार के धैर्य धारण हेतु दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की। एवम गायत्रीमंत्र का उच्चारण कर श्रधांजलि दी गयी। शोकसभा में में डा. धर्मेंद्र उपाध्याय, डॉ अखलेश कुमार, वैद्य पुनीत अग्निहोत्री, डा. वीरेन्द्र कुमार, डॉ लोकेश शर्मा, डॉ कुणाल, अजय मौर्य, गोपाल आदि मौजूद थे।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS