दो कारों आपस में टकराने पर जमकर चले लात घूंसे

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

कोतवाली चैराहे से कुछ कदम की दूरी पर दो वाहन आपस में टकरा गए। जिसे लेकर दोनों चारपहिया वाहन चालकों में जमकर लात घूंसे चले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
रविवार को मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली चैराहे के निकट मूर्तिकारों के सामने दो कारें आमने सामने से टकरा गईं। जिससे दोनों वाहन चालकों का पारा गर्महोकर सातवें आसमान पर चढ गया। पहले तो दोनों ओर से वाकयुद्ध हुआ। बाद में यह वाकयुद्ध लात घूंसों में बदल गया। दोनों ओर से जमकर लात घूंसों की बौछार होने लगी। यह देखने के लिए तमाशाईयों की भीड जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों कार चालकों को पकडकर कोतवाली में बैठा लिया और बाद में समझौता कराकर अपने-अपने गंतव्य को भेज दिया। कार चालको का युद्ध काफी देर तक लोगों की जुवां पर बना रहा।
Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई