राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योग्यता परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योग्यता परीक्षा 2024 उत्तीर्ण करने वाले तीस छात्र-छात्राओं को सासनी-रूदायन रोड स्थित अंबेडकर पुस्तकालय एवं वाचनालय में सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया गया।
यह जानकारीदेते हुए बीएसआई जिलाध्यक्ष राजेश बौद्ध ने बताया कि कन्या इंटर कॉलेज, के एल जैन इंटर कॉलेज, लवकुश इंटर कॉलेज, जूनियर स्कूल सासनी, कंपोजिट स्कूल बिजली घर, यूपीएस देदमाई, यूपीएस तिलौथी आदि के बच्चे शामिल थे दस नवंबर 2024 को संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में पूरे जनपद के करीब एक हजार पांच सौ बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें से अट्ठाईस फरवरी को जारी हुए परिणाम के अनुसार एक सौ उन्तालीस बच्चे चयनित हुए। उन्होंने बताया कि लगभग सत्तर विद्यार्थियों ने अलग-अलग विद्यालय के सफलता प्राप्त की। जिन बच्चों को तैयारी कराई थी। उसमें तीस बच्चों का चयन होने के उपरांत सम्यक वाचनालय और पुस्तकालय पर उनका सम्मान समारोह किय गया। जिसमें मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार जेई ने बच्चों को प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर, उपाध्यक्ष प्रेम सिंह बौद्ध, बीएसआई के ब्लॉक अध्यक्ष युवराज सिंह, सरनाम सिंह सेनेटरी, इंस्पेक्टर, गौरव कुमार यादव, जेई धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार ने किया।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई