तीनों युवक बाइक से गांव थिरथली थाना रबूपरा जिला गौतमबुद्धनगर से शादी में से हलवाई का काम करके लौट रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

ककोड़ की बुलंदशहर रोड पर सुबह चार बजे मजदूरी करके लौट रहे बाइक पर सवार तीन युवकों को कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनो लोगों की मौत हो गई।
ककोड़ की बुलंदशहर रोड पर पप्पू प्रधान दूध की डेयरी के सामने ही बाइक सवार रिंकू (24), सचिन (28) निवासी गांव दस्तूरा थाना ककोड और डब्बू (18) निवासी गांव सीकरी थाना खुर्जा नगर को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। मृतक डब्बू और सचिन रिश्ते में जीजा-साले हैं।
तीनों बाइक से गांव थिरथली थाना रबूपरा जिला गौतमबुद्धनगर से शादी में से हलवाई का काम करके लौट रहे थे। ककोड़ थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। चालक मौके से फरार हो गया है। कार के नंबर के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है।
Author: planetnewsindia
8006478914