Hapur: थ्रीव्हीलर व पिकअप की आमने सामने की टक्कर, दोनों वाहनों में सवार 21 लोग घायल; 10 की हालत गंभीर

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

हापुड़ जिले में  थ्रीव्हीलर और पिकअप की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद थ्रीव्हीलर और पिकअप पलट गई। इस दौरान दोनों वाहनों में सवार सात बच्चों समेत 21 लोग घायल हो गए।

21 people injured after a three-wheeler and pickup overturned in Hapur

थाना देहात क्षेत्र के किठौर रोड स्थित सीएनजी पंप के सामने थ्रीव्हीलर और पिकअप की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद थ्रीव्हीलर व पिकअप पलट गई। इस दौरान दोनों वाहनों में सवार सात बच्चों समेत 21 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक बच्ची समेत दस लोगों को गंभीर हालत में दिल्ली व मेरठ रेफर किया गया है।

गांव सरावा निवासी नेपाल अपने परिवार के लोगों के साथ शुक्रवार की दोहपर सवा एक बजे पिकअप में सवार होकर सिंभावली भात देने के लिए जा रहा थे। पिकअप को गांव का ही चालक सादिक चला रहा था। किठौर रोड स्थित सीएनजी पंप के सामने पहुंचने पर सामने से आ रहे थ्रीव्हीलर से पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद दोनों वाहन पलट गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

इस दौरान थ्रीव्हीलर व पिकअप में सवार सात बच्चों समेत 21 लोग घायल हो गए। सडक हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार बालियान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अन्य वाहनों के माध्यम से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने एक बच्ची समेत दस लोगों को गंभीर हालत में दिल्ली व मेरठ के लिए रेफर कर दिया।

बताया जा रहा है कि पिकअप में 20-25 व थ्रीव्हीलर पर सात से आठ लोग बैठे हुए थे। पिकअप सवार नेपाल, सुनीता, कमलेश, जमुना देवी, चालक सादिक, खुशी (11), स्वीटी (15), लविश (7), आदि (6) निवासी गांव सरावा घायल हो गए। वहीं, थ्रीव्हीलर में सवार सुधा देवी, कृष्ण, चालक राशिद, ऊषा देवी, नेहा, गुलशन, रोमा, नरेश, रामचंद्र, रितिका (8), प्रिया (11), सुमित (12) निवासी कस्बा शाहजहांपुर किठौर जिला मेरठ घायल हुए हैं। चिकित्सकों ने गंभीर हालत में  बच्ची रितिका को दिल्ली व नौ लोगों को मेरठ रेफर कर दिया है। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि हादसे के संबंध में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई