Jharkhand NTPC DGM Murder: हजारीबाग में एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

झारखंड के हजारीबाग से अपराध की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हजारीबाग में पदस्थापित एनटीपीसी के वरिष्ठ पदाधिकारी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

jharkhand ntpc dgm murder news updates hazaribagh ntpc officer shot deadpolice probe hindi news

झारखंड में राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (NTPC) के वरिष्ठ पदाधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक हजारीबाग में पदस्थापित एनटीपीसी के उपमहाप्रबंधक (DGM) कुमार गौरव को अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े मौत की नींद सुला दिया। शनिवार सुबह दफ्तर जाने के दौरान हमलावरों ने कुमार गौरव को निशाना बनाया

एनटीपीसी की केरेडारी कोयला खदान परियोजना में उप महाप्रबंधक की हत्या
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कुमार गौरव एनटीपीसी की केरेडारी कोयला खदान परियोजना में उप महाप्रबंधक (डिस्पैच) के पद पर तैनात थे। इस मामले में हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद कुमार सिंह ने बताया यह घटना कटकमदाग पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत फतह चौक के पास हुई।

बिहार के नालंदा जिले के निवासी थे
अज्ञात बंदूकधारियों ने कुमार गौरव पर दिनदहाड़े गोलियां चलाईं। एसपी ने बताया कि गौरव बिहार के नालंदा जिले के निवासी थे। वे शनिवार सुबह हजारीबाग शहर स्थित अपने आवास से कोयला खदान स्थल की तरफ जा रहे थे, तभी यह घटना घटी। घायल एनटीपीसी अधिकारी को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसपी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई