
दो साल पहले चौक बाजार से हुई बाइक चोरी की गुथ्थी सुलझी
महिधरपुरा पुलिस को मिली सूचना के आधार पर दो साल पहले चौक बाजार थाना क्षेत्र से चोरी हुई बाइक की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को. गिरफ्तार कर लिया।
महिधरपुरा थाने के पीआई एच.एम चौहाण ने बताया कि स्टाफ के पुलिस कर्मियों को सूचना मिली की मनोज नामक युवक चोरी की, बाइक के साथ घूम रहा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुऐ पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर अपना नाम अमरेली जिले का निवासी मनोज उर्फ राहुल जैसिंह वाला बताया। पूछताछ में उसने बाइक चोरी करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसके पास, से सीडी डीलक्स (2012 मॉडल) बाइक (जीजे-5-वीवाय-1849) बरामद किया। आरोपी मनोज उर्फ राहुल के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उसने और कितनी चोरियां की हैं। रिपोर्टर आशीष शुक्ला प्लानेट न्यूज़ सूरत गुजरात इंडिया
Author: planetnewsindia
8006478914