UP: रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप के ठिकानों पर ईडी का छापा, दिल्ली से लेकर लखनऊ तक के ऑफिस खंगाल रही टीम

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप के ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापेमारी की। टीम दिल्ली से लेकर लखनऊ तक के ऑफिस को खंगाल रही है।

ED raids locations of real estate company Bhutani Group team searching offices from Delhi to Lucknow

विस्तार

यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को ईडी ने रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप के ऑफिस में छापेमारी की। टीम विभूति खंड स्थित लेवाना साइबर हाइट्स पहुंची। यहां कार्यालय में छानबीन करके जानकारी जुटाई।

इसके अलावा टीम ने रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप के नोएडा, दिल्ली, गुरुग्राम , फरीदाबाद समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है। टीम की कार्रवाई जारी है।
PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई