Kanpur: ढाबे में दूषित पानी ने आटा गूंथ रहा था कर्मचारी, एसआई ने दर्ज कराया मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Kanpur News: भौंती क्षेत्र के एक ढाबे में दूषित पानी से कर्मचारी द्वारा आटा गूंथने का वीडियो वायरल हो रहा है। मामले में एसआई के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

कानपुर में सचेंडी नेशनल हाईवे-दो, भौंती  में स्थित सागर ढाबा के मालिक व ढाबे में  काम करने वाले कर्मचारी पर एसआई अजीत कुमार सिंह के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा लिखा गया है। बता दें कि 26 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति सागर ढाबा में काम के दौरान  गंदा पानी मिलाकर आटा गूंथ रहा है।

इसका वीडियो रल हुआ हैसोशल मीडिया पर वाय। सचेंडी थाना में तैनात दरोगा ने ढाबा मालिक राम बहादुर सिंह उर्फ छुन्नू- मुन्नू और एक अज्ञात कर्मचारी के खिलाफ थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है। सचेंडी थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो वायरल हुआ है, मुकदमा लिख जांच की जा रही है। खाद्य पदार्थ में अपमिश्रण करके भोजन खिलाया जा रहा है।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई