UP: पीएसी जवान ने दोस्तों संग की थी पत्नी की हत्या… इस वजह से रवि ने किया कत्ल; पुलिस को सुनाई झूठी कहानी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Bareilly News: बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में पत्नी को दवा दिलाने निकला पीएसी जवान कार से कुछ दूर खेत में पड़ा मिला था। उसकी पत्नी मीनू कार में बेसुध मिली थी, जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था। मीनू के पिता ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने हत्या की बात कबूल की है।

PAC constable Ravi had murder his wife Meenu in a planned manner In Bareilly

बरेली में पीएसी के सिपाही रवि ने सुनियोजित तरीके से पत्नी मीनू की हत्या की थी। इस हत्याकांड में दो दोस्तों व करीबियों ने उसका साथ दिया था। पुलिस ने एक और आरोपी को हिरासत में लेकर गुत्थी सुलझा ली है, जल्द ही वारदात का राजफाश हो सकता है।

पुलिस ने घटना के बाद रवि के नंबर की सीडीआर निकलवाई तो उससे घटना का राजफाश होता चला गया। एक नंबर से ही कई बार रवि की बात होने की पुष्टि हुई। सूत्र बताते हैं कि यह नंबर किसी महिला का है और उसी की वजह से रवि ने पत्नी को रास्ते से हटाया है। हालांकि पूछताछ में रवि ने पत्नी पर भी इसी तरह के आरोप लगाए हैं।

PAC constable Ravi had murder his wife Meenu in a planned manner In Bareilly

आरोपी ने कहा कि उनके संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे। मीनू किसी और से भी बात करती थी। हालांकि पुलिस मानकर चल रही है कि ऐसा रवि केवल अपने बचाव में कह रहा है। इधर, पुलिस ने नंबरों से ही जानकारी जुटाकर एक और युवक को पकड़ा है। पता लगा है कि दो दोस्तों की मदद से रवि ने मीनू की हत्या की है।

PAC constable Ravi had murder his wife Meenu in a planned manner In Bareilly

 

रवि खुद फार्मा का डिप्लोमा कर चुका है लेकिन उसने अपने एक फार्मासिस्ट दोस्त को भी घटना के दौरान साथ रखा और जहर का इंजेक्शन लगाकर हत्या की। बताते हैं कि रवि व उसके दोस्तों ने कार में ही मीनू को दबोचकर उसे इंजेक्शन लगाए और फिर दोस्त फरार हो गए। बाद में रवि ने हमले का नाटक किया और खुद कार से उतरकर खेत में लेट गया।

PAC constable Ravi had murder his wife Meenu in a planned manner In Bareilly

 

यह दिखाया था घटनाक्रम 
रामपुर निवासी रवि आठवीं पीएसी वाहिनी में सिपाही पद पर तैनात है। वह 23 फरवरी की दोपहर पत्नी मीनू के साथ घर से अपनी कार लेकर निकला था और पत्नी को दवा दिलाने ले जाने की बात कही थी।
PAC constable Ravi had murder his wife Meenu in a planned manner In Bareilly

 

कुछ देर बाद उसने सिपाही दोस्त संजय को फोन पर बताया कि फरीदपुर में मंदिर के पास बदमाशों ने उन लोगों पर हमला कर दिया है। संजय वहां पहुंचे तो देखा कि कार में मीनू बेसुध थी, जबकि रवि बाग में पड़ा था। निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने मीनू को मृत घोषित कर दिया। सोमवार को मीनू के पिता ने रवि पर बेटी की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी।

PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई