Amroha News: भौतिक विज्ञान के प्रश्नपत्र को हल करने में उलझे छात्र

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

 

 

सीबीएसई की शुक्रवार को कक्षा 12वीं की भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। इसमें 1780 विद्यार्थी शामिल हुए। कठिन प्रश्नपत्र देखकर छात्रों के पसीने छूट गए। साथ ही सवालों के जवाब देने में छात्र उलझ गए।
परीक्षा को लेकर विद्यार्थी लंबे समय से तैयारियों में जुटे हैं। भौतिक विज्ञान के प्रश्नपत्र ने परीक्षार्थियों की तैयारी की परीक्षा ली। प्रश्नपत्र पांच भागों में बंटा था। पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार प्रश्नपत्र का पैटर्न काफी अलग था, जिस पैटर्न को ध्यान में रखकर विद्यार्थी तैयारी कर रहे थे, उस हिसाब से प्रश्नपत्र नहीं आया। इसके कारण विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

लंबे प्रश्नपत्र व समय की कमी के चलते कुछ विद्यार्थियों को एक-दो सवाल छोड़ने पड़े। प्रश्नपत्र को लेकर परीक्षार्थियों के चेहरे पर तनाव नजर आया। छात्रा अलशिफा ने बताया कि प्रश्नपत्र उम्मीद से काफी लंबा था व न्यूमेरिकल भी काफी कठिन थे। छात्रा अदीबा ने बताया कि कुछ न्यूमेरिकल ऐसे थे, जिनको हल करने में आधे घंटे तक का समय लग गया। इस वजह से कुछ सवालों को हल करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला। सीबीएसई बोर्ड के जिला कोऑर्डिनेटर राहुल अग्रवाल के अनुसार 12वीं के भौतिक विज्ञान के कुल 1801 छात्र पंजीकृत थे। इनमें से 1780 ने परीक्षा दी है। वहीं 21 छात्र अनुपस्थित रहे।

प्रश्नपत्र हल करने में हुई समस्या
प्रश्नपत्र काफी बड़ा था, जो पढ़ा था। वह भी आया। सवाल काफी उलझे हुए थे। जिनको हल करने में काफी समय लग गया। इसके कारण कुछ सवाल छूट भी गए हैं। – अपूर्वा
पांचवा सेक्शन था सबसे कठिन
सभी भागों में से पांचवा यानी ई-सेक्शन ज्यादा कठिन था। तीन सवाल लंबे थे, जिनको हल करने में अधिक परेशानी हुई। बाकि सेक्शन ठीक थे, अन्य सेक्शन के सभी प्रश्नों को हल कर दिया गया। – कविष्का

– अच्छी तैयारी के बाद भी छूटा
भौतिक विज्ञान की परीक्षा की काफी समय से तैयारी की जा रही थी। जितना आसान परीक्षा को समझ रहे थे, वैसा प्रश्नपत्र नहीं आया। काफी कठिन सवाल पूछ गए, जिनको हल करने में काफी समय लगा। कुछ सवाल छूट भी गए। – मोहम्मद वारिस
लंबे प्रश्नों ने अटकाया
डी और ई-सेक्शन में अधिक लंबे प्रश्न आए, जिनको हल करने में काफी समय निकल गया। शुरू के सभी प्रश्न अच्छे थे, लेकिन अंत होने तक काफी लंबे प्रश्न आने लगे। इसके कारण सवालों के जवाब में अटकले आने लगीं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914