Siddique Case: ‘नीरु’ फिल्म फेम मलयालम अभिनेता सिद्दीकी पर चल रहे यौन उत्पीड़न मामले पर जांच के लिए गठित एसआईटी टीम ने उनके खिलाफ कुछ मजबूत सबूत जुटाए हैं।
अभिनेता सिद्दीकी को पिछले साल 2024 में यौन उत्पीड़न मामले पर गिरफ्तार किया गया था। उनपर एक महिला से दुर्व्यवहार करने की शिकायत दर्ज की गई थी। इसके बाद उनपर आरोपों की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई, जिसमें अब ये सामने आया है कि टीम को अभिनेता के खिलाफ कुछ पुख्ता सबूत मिले हैं।
सबूतों के आधार पर अभिनेता दोषी हैं..
मलयालम अभिनेता सिद्दीकी पर एक युवा अभिनेत्री के शोषण करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई थी। मनोरमा ऑनलाइन की इस नए रिपोर्ट से यह पता चला है कि अभिनेता सिद्दीकी के खिलाफ पुख्ता सबूत सामने आए हैं। साथ ही पुलिस ने उल्लेख भी किया है कि उनके पास मौजूद सबूतों के अनुसार अभिनेता दोषी हैं। रिपोर्ट के अनुसार यह भी सामने आया है कि सिद्दीकी ने अभिनेत्री को धमकाते हुए कहा कि तुम्हें इंडस्ट्री में कोई नहीं जानता। इसलिए तुम्हारी बातों पर कोई विश्वास नहीं करेगा। एसआईटी टीम ने कहा जैसे ही क्राइम ब्रांच की तरफ से संकेत मिलेंगे, वो रिपोर्ट टीम को सौंप देंगे।
डॉक्टरों ने भी बताया सच..
रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि घटना वाले दिन अभिनेत्री ने कोच्चि के अस्पताल में सहायता मांगी थी और डॉक्टर को पूरी घटना बताई थी। उस डॉक्टर ने भी अपना बयान दे दिया है।
क्या है पूरा मामला
सिद्दीकी के खिलाफ दर्ज हुआ यह मामला अगस्त 2024 का है। एक्टर पर एक अभिनेत्री ने साल 2016 में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि सिद्दीकी ने उसे तिरुवनंतपुरम स्थित मैस्कॉट होटल में बुलाया और उसका यौन उत्पीड़न किया। शुरुआत में सिद्दीकी ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से इनकार किया था। विवाद के बाद उन्होंने मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (एएमएमए) के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था।
Author: planetnewsindia
8006478914


