तहसील सासनी के गांव टिकारी में लेखपाल ने एक ही बंदे के बनाए दो जाति प्रमाण पत्र
हाथरस:-
तहसील सासनी के गांव टिकारी मैं तैनात लेखपाल बृजेश कुमार का नया कारनामा देखने को मिला, आपको बता दें ग्राम टिकारी में लेखपाल ने एक ही व्यक्ति के दो अलग-अलग जाति के प्रमाण पत्र जारी कर दी दिए हैं जिसने पहला प्रमाण पत्र जाटव जाति का है तथा दूसरा प्रमाण पत्र गड़ेरिया जाति का बना है अब यह कैसे पता चलेगा कि उस व्यक्ति की जाति क्या है लोगों का कहना है कि लेखपाल भ्रष्ट है कोई भी काम कर देता है आगे पीछे नहीं देखता अब देखना है यह है कि ऐसे लेखपाल पर कार्रवाई कब होगी या योगी जी के राज्य में भी इस प्रकार के अधिकारी फलते फूलते रहेंगे