Haryana: एएसआई संदीप की पत्नी की ज्वाइनिंग अटकी, मुख्य सचिव के स्वस्थ होने के बाद पत्र जारी होने की उम्मीद

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

14 अक्तूबर को एएसआई संदीप का शव लाढ़ोत गांव में उसके मामा के खेत में कमरे की पहली मंजिल पर मिला था। उसने कनपटी से सटाकर सर्विस रिवाॅल्वर से गोली मार रखी थी। साथ ही मरने से पहले एक वीडियो भी जारी किया था।
joining of ASI Sandeep wife delayed letter is expected to be issued after the Chief Secretary recovers

एएसआई संदीप लाठर की पत्नी संतोष एमडीयू के कैंपस स्कूल में सोमवार को गणित की पीजीटी के तौर पर ज्वाइन नहीं कर सकी। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राजेश खुल्लर के बीमार होने से उनकी ज्वाइनिंग का पत्र चंडीगढ़ से जारी नहीं हो सका। मुख्य सचिव के स्वस्थ होने या किसी अन्य अधिकारी को कार्यभार मिलने के बाद पत्र जारी होने की उम्मीद है।

बता दें कि 14 अक्तूबर को एएसआई संदीप का शव लाढ़ोत गांव में उसके मामा के खेत में कमरे की पहली मंजिल पर मिला था। उसने कनपटी से सटाकर सर्विस रिवाॅल्वर से गोली मार रखी थी। साथ ही मरने से पहले एक वीडियो भी जारी किया था। मौके पर पांच पेज का सुसाइड नोट भी मिला था। परिजनों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मांग की थी कि संदीप की पत्नी संतोष को सरकारी नौकरी दी जाए। सरकार ने पिछले माह इसकी अनुमति दे दी थी। संतोष की इसी सप्ताह एमडीयू के कैंपस स्कूल में ज्वाइनिंग होनी थी लेकिन पत्र जारी नहीं हो सका है।

संदीप के चचेरे भाई भूप सिंह लाठर ने बताया कि हरियाणवी गायक जींद के गांव ब्राह्मणवास के रहने वाले हैं। वह बुधवार को गांव ब्राह्मणवास पहुंचकर बूढ़ाखेड़ा गांव स्थित गोशाला को एएसआई संदीप के नाम से एंबुलेंस दान के तौर पर देंगे ताकि बीमार व घायल गायों को पशु अस्पताल तक ले जाया जा सके।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई