Planet News India

Latest News in Hindi

Shahdol News: कुएं में उतराता मिला लापता महिला का शव, दो दिन पुरानी मौत से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Shahdol News: कुएं में उतराता मिला लापता महिला का शव, दो दिन पुरानी मौत से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
Shahdol News: कुएं में उतराता मिला लापता महिला का शव, दो दिन पुरानी मौत से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

गोहपारू थाना क्षेत्र के देवदहा गांव में उस समय हलचल मच गई, जब एक कुएं में चार दिन से लापता महिला का शव तैरता हुआ मिला। शव की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत को दो दिन से ज्यादा समय हो चुका है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएँ शुरू हो गईं।Shahdol News: कुएं में उतराता मिला लापता महिला का शव, दो दिन पुरानी मौत से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

मृतका की पहचान करूआ निवासी 28 वर्षीय बेबी साहू, पत्नी चेतन साहू के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार बेबी साहू 16 नवंबर की दोपहर अचानक घर से बाहर निकली थी, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, लेकिन कोई पता न चलने पर उन्होंने गोहपारू थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

इधर, सोमवार को देवदहा गांव के एक कुएं में पानी के ऊपर एक महिला का शव दिखाई देने पर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को खबर दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर उसकी पहचान करवाई। पहचान होते ही परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर फफक पड़े।

थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि शव दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। अभी तक किसी तरह के बाहरी चोट के निशान स्पष्ट नहीं दिखे हैं और मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है तथा महिला की मौत के पीछे की परिस्थितियों की पड़ताल की जा रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *