Faridabad News: 10 क्रेडिट कार्ड बनवाकर 50.94 लाख रुपये की ठगी का आरोप


फरीदाबाद। शहर में साइबर ठगों ने बैंकिंग सिस्टम को निशाना बनाते हुए करीब ₹50.94 लाख की ठगी को अंजाम दिया है। आरोपियों ने खुद को मशहूर कंपनी एस्कॉर्ट कुबोटा लिमिटेड का कर्मचारी बताकर अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक से फर्जी क्रेडिट कार्ड बनवाए और उनसे जूलरी व ईंधन की खरीदारी की।
फर्जी आईडी लगाकर बनाया गया विश्वास
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने बैंक के ऑनलाइन एप के माध्यम से केवाईसी पूरी की और अपने दस्तावेजों में एस्कॉर्ट कुबोटा कंपनी की फर्जी आईडी कार्ड लगाई। साथ ही सभी ने पता सेक्टर-88 की अमोलिक हाइट्स सोसाइटी का दिया। जांच में सामने आया कि यह पता अब खाली पड़ा है और पहले किराए पर लिया गया था।
अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 तक चली ठगी
शिकायत के अनुसार, अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 के बीच पांच लोगों — मंजीत सिंह, अशोक कुमार, प्रदीप शर्मा, सौरव गुप्ता और रविंद्र कुमार — ने मिलकर इस ठगी को अंजाम दिया। इन पांचों के नाम पर बैंक ने 10 क्रेडिट कार्ड जारी किए थे।
जूलरी और ईंधन की खरीद में उड़ाए लाखों
बैंक की प्रारंभिक जांच में पता चला कि दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच इन कार्डों से अधिकतर लेनदेन जूलरी खरीद और ईंधन भरवाने में किए गए। इसके बाद कार्ड धारकों ने भुगतान बंद कर दिया और उनके मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ मिलने लगे।
बैंक जांच में खुला फर्जीवाड़ा
शंका होने पर बैंक ने जब दस्तावेजों की जांच की, तो सभी आईडी और रोजगार प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए। इसके बाद अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक के असिस्टेंट मैनेजर तुषार कांति मंडल ने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाना सेंट्रल में दर्ज कराई।
एफआईआर दर्ज, जांच जारी
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और साइबर अपराध के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि ठगी के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है और फर्जी दस्तावेज कैसे तैयार किए गए।