Uttarakhand News: रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, पटवारी निलंबित; 25 से 50 हजार मांगने का आरोप

Uttarakhand News: रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, पटवारी निलंबित; 25 से 50 हजार मांगने का आरोप
Uttarakhand News: रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, पटवारी निलंबित; 25 से 50 हजार मांगने का आरोप

नैनीताल। रामगढ़ तहसील में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र देवतल्ला को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। शिकायत और ऑडियो साक्ष्य की प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद जिलाधिकारी वंदना ने यह कार्रवाई की है।Uttarakhand News: रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, पटवारी निलंबित; 25 से 50 हजार मांगने का आरोप

वायरल ऑडियो में सामने आई रिश्वत की मांग

डीएम ने बताया कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र कथित रूप से भूमि का खसरा देने के बदले ₹25,000 से ₹50,000 की रिश्वत मांगते सुने जा रहे हैं। जांच के दौरान आवाज की पुष्टि स्वयं प्रकाश चंद्र की होने पर प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया।

लापरवाही और देरी के भी आरोप

प्रशासनिक जांच में यह भी पाया गया कि प्रकाश चंद्र सरकारी कार्यों में लापरवाही बरत रहे थे और जानबूझकर फाइलों में देरी कर रहे थे। प्राथमिक जांच रिपोर्ट में उनके आचरण को गंभीर अनियमितता माना गया।

निलंबन के दौरान खनस्यूं में रहेंगे संबद्ध

डीएम वंदना ने बताया कि निलंबन अवधि में प्रकाश चंद्र को तहसील खनस्यूं में संबद्ध किया गया है। उन्होंने कहा कि शासन की नीति भ्रष्टाचार के प्रति “जीरो टॉलरेंस” की है, और किसी भी स्तर पर रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विभागीय जांच के आदेश जारी

जिलाधिकारी ने मामले को गंभीर मानते हुए प्रकाश चंद्र के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं। डीएम ने स्पष्ट कहा कि यदि जांच में दोष सिद्ध होता है, तो संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *