मथुरा: जीआरपी ने पकड़े तीन ऐसे शातिर, पलक झपकते ही गायब कर देते हैं सामान; कारनामे सुन रह जाएंगे सन्न

मथुरा: जीआरपी ने पकड़े तीन ऐसे शातिर, पलक झपकते ही गायब कर देते हैं सामान; कारनामे सुन रह जाएंगे सन्न
मथुरा: जीआरपी ने पकड़े तीन ऐसे शातिर, पलक झपकते ही गायब कर देते हैं सामान; कारनामे सुन रह जाएंगे सन्न

मथुरा: जीआरपी पुलिस ने मथुरा जंक्शन पर ऐसे तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो कुछ ही सेकंड में यात्रियों का सामान गायब करने में माहिर थे। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी और छीना गया सामान बरामद किया है, जिसमें मोबाइल फोन, घड़ी और सोने की अंगूठी शामिल हैं।मथुरा: जीआरपी ने पकड़े तीन ऐसे शातिर, पलक झपकते ही गायब कर देते हैं सामान; कारनामे सुन रह जाएंगे सन्न

थाना जीआरपी प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास अवस्थी उर्फ पंडित (निवासी दिबियापुर, औरैया), असर उर्फ अल्तमस (निवासी डैंपियर नगर) और अभिनय (निवासी जवाहर कॉलोनी, ग्वालियर) के रूप में हुई है।

ट्रेन में टिकट लेकर करते थे वारदात

पुलिस जांच में सामने आया कि ये तीनों आरोपी पूरी प्लानिंग के साथ अपराध करते थे। यह लोग टिकट लेकर ट्रेन में सवार होते थे ताकि किसी को उन पर शक न हो। जैसे ही ट्रेन किसी स्टेशन या सिग्नल के पास धीमी होती, यह यात्री का सामान उठाकर भाग निकलते थे।

पुलिस के अनुसार, विकास अवस्थी पहले रेलवे में वेंडर के तौर पर काम करता था, इसलिए उसे ट्रेनों की गति और स्टॉपेज पॉइंट्स की पूरी जानकारी थी। इसी जानकारी का फायदा उठाकर गिरोह यात्रियों का सामान चुराता था।

आदतन अपराधी हैं तीनों आरोपी

जीआरपी प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ पहले भी कई मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस ने तीनों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि इनके नेटवर्क और अन्य साथियों का भी पता लगाया जा सके।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *