यूपी: प्रदेश के मौसम में यू-टर्न, एक सप्ताह की उमस के बाद कल से भारी बारिश का अनुमान; इन 11 जिलों में अलर्ट
Weather of UP: बीते एक सप्ताह से मानसून ने प्रदेश से दूरी बना रखी थी। अब मौसम में बदलाव होने जा रहा है। 11 सितंबर से यहां भारी बारिश का अनुमान है।
उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों में मानसून दोबारा सक्रिय हुआ है। माैसम विभाग की ओर से बृहस्पतिवार के लिए पूर्वी तराई के कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर समेत 11 जिलों में मध्यम भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
माैसम विभाग के मुताबिक, मानसूनी ट्रफ लाइन ने दोबारा यूपी की ओर रुख किया है और इसके असर से तराई के इन जिलों में दो दिनों तक मानसूनी बारिश की संभावना है। इसके बाद पश्चिमी-तराई में भी मध्यम से भारी बारिश की परिस्थितियां बनेंगी। बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी और तराई के साथ ही अवध क्षेत्र के बाराबंकी आदि में बूंदाबांदी हुई।