Rajasthan Weather: बाड़मेर में लगातार बारिश, जिला कलेक्टर टीना डाबी ने की आम लोगों से सावधानी बरतने की अपील

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Barmer Weather: जिला कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि जिले में नदी-नालों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे हालात में आमजन को अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

IAS टीना डाबी ने बाड़मेर DM के रूप में संभाला पदभार, बोली- महिलाओं और  बच्चों के लिए करूंगी जैसलमेर मॉडल पर काम - IAS Tina Dabi took charge as  Barmer DM said

थार नगरी बाड़मेर में मानसून एक बार फिर पूरी तरह सक्रिय हो गया है। पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम को भिगो दिया है। सोमवार को भी सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे और सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। इस बीच लगातार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला कलक्टर टीना डाबी ने लोगों से सतर्क रहने और विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।

‘प्रशासन पूरी तरह अलर्ट, घर से कम निकलें लोग’
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में नदी-नालों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे हालात में आमजन को अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है और हर स्थिति से निपटने के लिए समुचित इंतजाम किए गए हैं।

टीना डाबी ने बताया कि आपदा प्रबंधन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी और सरपंचों को भी सक्रिय रखा गया है, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके।

बच्चों को पानी भरे स्थानों से दूर रखने की अपील
कलक्टर ने अभिभावकों से विशेष अनुरोध किया कि वे बच्चों को तालाब, नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से रोकें। उन्होंने कहा कि बरसात में हादसों की संभावना अधिक रहती है, ऐसे में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।

नियंत्रण कक्ष से मिल सकती है मदद
टीना डाबी ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में आमजन सीधे जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष  कर सकते हैं। जलभराव या किसी भी आपदा की सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दें, ताकि समय रहते सहायता पहुंचाई जा सके।

 

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई