काशी में शुरू हुई झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Varanasi Rain: काशी में अचानक जमकर बरस पड़े बदरा, शहर के कई इलाकों में  जलभराव; तस्वीरों में देखें एक झलक

वाराणसी में सोमवार की सुबह तेज धूप निकली, उमस से लोग परेशान रहे। हालांकि 11 बजे अचानक मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। वहीं शहर के कई इलाकों में जलभराव भी हो गया।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई