
कैथल। पूंडरी खंड के फतेहपुर गांव के पास रविवार को नहाने गया एक युवक डूब गया। यह युवक अपने चार दोस्तों के साथ दोपहर करीब दो बजे नहर में नहाने के लिए गया था। यह युवक जैसे ही नहाने के लिए नहर में कूदा तो पानी का बहाव तेज होने के चलते डूब गया। पूंडरी थाना की डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की टीम को तलाश के लिए लगाया। देर शाम तक भी युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया।पूंडरी चौकी प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि रोहतक निवासी 20 वर्षीय युवक दीपक उर्फ गोली एक दिन पहले ही अपनी बहन के ससुराल में आया था। वह रविवार को दोपहर करीब दो बजे अपने चार दोस्तों के साथ नैना गांव की तरफ नहाने गया था।