Moradabad Crime News: दरोगा को मारी टक्कर.. दो बाइक सवार पकड़े, गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवक को पीटा

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

नया मुरादाबाद। जम्मू में तैनात CRPF दरोगा की स्कूटी को शुक्रवार को चार बाइक सवारों ने टक्कर मार दी। हादसे में दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है।

Moradabad Crime History-sheeter Kamal Chauhan Shot Dead In Broad Daylight  Amid Rivalry - Amar Ujala Hindi News Live - Up:'कातिल पकड़े न गए तो आग  लगाकर दे दूंगी जान...', वर्चस्व की लड़ाई

CRPF दरोगा हादसा

आवास विकास बुद्धि विहार फेज-11 निवासी विचित्र शर्मा ने बताया कि उनके बड़े भाई सत्यवृत शर्मा CRPF में दरोगा हैं। वे अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से नया मुरादाबाद सेक्टर-एक का भूखंड देखने जा रहे थे। तभी चार बाइक सवारों ने उनकी स्कूटी में टक्कर मारी। गंभीर हालत में दरोगा को दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर दो बाइक सवारों को पकड़ लिया और उन्हें पाकबड़ा थाने सौंपा। मझोला पुलिस ने धारा 281 और 125 (बी) के तहत FIR दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गणेश प्रतिमा विसर्जन में मारपीट

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दबंगों ने युवक को पीट दिया। चक्कर की मिलक निवासी चंद्रपाल ने बताया कि उनके बेटे सदैव 2 सितंबर को विसर्जन के लिए घाट गए थे। इस दौरान मोहल्ले के देवेंद्र, लक्की, पवन और धमेंद्र ने उनके बेटे के साथ मारपीट की।

पुलिस ने चार नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया। शुक्रवार को आरोपियों ने फिर से गाली-गलौज और धमकी दी। शनिवार को आरोपियों ने हाथ में लाठी-डंडा और सरिया लेकर युवक को घेरा, लेकिन भीड़ के आने पर मौके से चले गए।

थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि मामले की जांच जारी है और सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई