Bijnor: पानी का रूख मोड़ने के लिए बंद किए गए बिजनौर बैराज के छह गेट, कटान से गांवों में चिंता
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गंगा बैराज का तटबंध कटान की चपेट में आने से खतरे के निशान पर है। हालात बिगड़ते देख रविवार देर रात से ही प्रशासन और ग्रामीण मिलकर तटबंध को बचाने की कोशिशों में जुटे। पूरी रात पेड़, पत्थर और मिट्टी से भरे कट्टे डालकर बांध को संभालने की कवायद की गई।
आधी रात से सुबह तक चला अभियान
स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत दलों ने रात 4 बजे तक लगातार काम किया। थकान से चूर लोग घर लौटे तो सुबह होते ही नए लोग इस कार्य में शामिल हो गए। इस दौरान पेड़ के तने, मिट्टी और भारी पत्थरों को तटबंध पर डाला गया, ताकि कटान को रोका जा सके।
तकनीकी टीम की रणनीति
सोमवार सुबह विशेषज्ञ इंजीनियरों की सलाह पर बैराज के छह गेट बंद कर पानी का रुख मोड़ने की योजना बनाई गई। इसके बावजूद कटान जारी रहने से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों को डर है कि अगर हालात काबू में न आए तो बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है।