Bigg Boss 19: ‘नॉमिनेशन का दिन आने दो’, तान्या मित्तल ने कुनिका क्यों दी धमकी; बिग बाॅस के घर में हुआ घमासान

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

बिग बॉस 19 रियलिटी शो में हर दिन प्रतियोगियों के बीच झगड़ा, बहस लगी रहती है। हाल ही में 61 साल की कुनिका और 29 साल की तान्या मित्तल के बीच घमासान हो गया। किस वजह से दोनों के बीच बहस हुई, जानिए?

Bigg Boss 19 Update Fight Between Tanya Mittal And Kunika

विस्तार

जब से ‘बिग बॉस 19’ शुरू हुआ है, तभी से प्रतियोगियों के बीच जमकर झगड़े हो रहे हैं। लेकिन तान्या मित्तल और कुनिका के बीच अच्छी बनती थी, दोनों का रिश्ता मां और बेटी जैसा बन गया था। अब इनके रिश्ते में दरार आ गई है। तान्या ने तो कुनिका को नॉमिनेशन वाले दिन को लेकर धमकी भी दी है। जानिए, किस वजह से शुरू हुआ तान्या मित्तल और कुनिका के बीच विवाद।

 

कुनिका ने तान्या को टोका, नखरों पर सवाल उठाए 
कलर्सटीवी के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो साझा किया गया है, जो अपकमिंग एपिसोड का है। इस वीडियो में तान्या भिंडी काट रही हैं, उन्हें एक कीड़ा दिखता है, वह कहती हैं, ‘पहली बार भिंडी का कीड़ा देखा है।’ इस पर कुनिका कहती हैं कि किचेन में काम करोगी तो और भी कई बातें जान जाओगी। इस पर तान्या गुस्सा हो जाती है, वह कहती हैं कि आपका फेमिनिज्म किचेन से ही क्यों शुरू होता है। आगे कई बातों को लेकर दोनों में बहस होती है। तान्या कहती है कि कुनिका अक्सर उनकी परवरिश पर सवाल करती हैं। आखिर में वह कहती हैं, ‘नॉमिनेशन का दिन आने तो तबियत से बताती हूं।’

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई